नई रोशनी एंटरप्राइजेज एक पार्टनरशिप कंपनी है इसका गठन नई रोशनी महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाने के
लिए हुआ है। इसकी शुरुआत अप्रैल 2019में हुआ था कम्पनी के CMD RC kushwaha उच्चस्तरीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं
स्वच्छ भारत मिशन में WSSO उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से काम करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र पर किशोरी बालिकाओं को
सफ़ाई और व्यक्तिगत सफ़ाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश के सभी पंचायतों में
जाने का मौका मिला उसमें एक ऐसा अनुभव हुआ कि सरकार स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में 80% महिलाएं जागरूक नहीं हुई हैं
सेनेटरी पैड का उपयोग नहीं करती हैं वहीं पुराने गन्दे टेरीकॉट के रंगीन कपड़ो का प्रयोग मासिक धर्म के दौरान करती हैं
जो बच्चे दानी का संक्रमण फैलाने का काम करता है परिणाम सामने है कि हर पंचायत में 2/4/10/20
महिलाओं का बच्चे दानी 40वर्ष से कम उम्र में ही निकाल दिया गया है क्यों कि संक्रमण से घातक बिमारी का शिकार हो चुकी है
आम महिलाओं को गांव में लिकोरिया का संक्रमण हो चुका है चुपके से दवा कराने में तबाह हो रहीं हैं।
इस विकराल आपदा को महशुष करने के बाद एक आइडिया हमको अन्दर से काम करने के लिए झकझोरने लगी
की सैनेटरी पैड के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के समूह में जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित किए जाने चाहिए तो इसी क्रम में अप्रैल 2019 काम शूरू किया गया तो पहली समस्या आ गया कि
पुरुष के सामने महिलाएं मासिक धर्म की बात करने और सुनने में कतराने लगे तो हम अपनी बेटी सविता कुशवाहा जो अपने मनोदय विधालय
में शिक्षिका को आगे करके जागरुकता एवं डेमो मीटिंग करने लगें तो महिलाएं सुनने लगी तो सेनेटरी नेपकिन
प्रयोग करने की शुरुआत हो गया