About Us

About Company

परिचय

नई रोशनी एंटरप्राइजेज एक पार्टनरशिप कंपनी है इसका गठन नई रोशनी महिला स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान चलाने के लिए हुआ है। इसकी शुरुआत अप्रैल 2019में हुआ था कम्पनी के CMD RC kushwaha उच्चस्तरीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं
स्वच्छ भारत मिशन में WSSO उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से काम करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र पर किशोरी बालिकाओं को सफ़ाई और व्यक्तिगत सफ़ाई का प्रशिक्षण कार्यक्रम करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश के सभी पंचायतों में जाने का मौका मिला उसमें एक ऐसा अनुभव हुआ कि सरकार स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में करोड़ों रुपए खर्च कर रही हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में 80% महिलाएं जागरूक नहीं हुई हैं सेनेटरी पैड का उपयोग नहीं करती हैं वहीं पुराने गन्दे टेरीकॉट के रंगीन कपड़ो का प्रयोग मासिक धर्म के दौरान करती हैं
जो बच्चे दानी का संक्रमण फैलाने का काम करता है परिणाम सामने है कि हर पंचायत में 2/4/10/20 महिलाओं का बच्चे दानी 40वर्ष से कम उम्र में ही निकाल दिया गया है क्यों कि संक्रमण से घातक बिमारी का शिकार हो चुकी है आम महिलाओं को गांव में लिकोरिया का संक्रमण हो चुका है चुपके से दवा कराने में तबाह हो रहीं हैं।
इस विकराल आपदा को महशुष करने के बाद एक आइडिया हमको अन्दर से काम करने के लिए झकझोरने लगी की सैनेटरी पैड के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के समूह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए तो इसी क्रम में अप्रैल 2019 काम शूरू किया गया तो पहली समस्या आ गया कि पुरुष के सामने महिलाएं मासिक धर्म की बात करने और सुनने में कतराने लगे तो हम अपनी बेटी सविता कुशवाहा जो अपने मनोदय विधालय में शिक्षिका को आगे करके जागरुकता एवं डेमो मीटिंग करने लगें तो महिलाएं सुनने लगी तो सेनेटरी नेपकिन प्रयोग करने की शुरुआत हो गया
A

सेनेटरी नेपकिन में भी देश में हजारों ब्रान्ड हैं लेकिन हमारे अध्ययन मे कोई सही सूती वस्त्र का पैड नहीं मिला जो गीलापन सोख ले और कपड़ा सुखा रहे ताकि संक्रमण रोका जा सके इसी खोज में सेपजेल तकनीकी मिला जो अनियन पैड के नाम से जाना जाता है जो गीला पन को10 सैकेंड में सोख लेता है और कपड़ा हमेशा सुखा रखता है इससे संक्रमण फैलने चांस नहीं के बराबर है
तो हमने नई रोशनी पैड के नाम से ब्रान्ड बनाया इसमें जागृति उद्यम केंद्र ACIC देवरिया का अतुलनीय योगदान है
गांव गांव में एक एक महिला मित्र का चयन शुरू किया गया और उनको प्रशिक्षण देकर गांव में काम पर लगाते हैं इसके पिछे तीन उद्देश्य है
1=महिलाओं के हाथ में पूरे भारत वर्ष के सेनेटरी पैड के उद्यम का एंपायर खड़ा करना जिसमे लाखों महिलाओं को अच्छा रोजगार उपलब्ध हो जाय
2=महिला मित्र के मध्यम से सभी घरों में सेनेटरी नेपकिन की उपलब्धता सुनिश्चित करना ताकी किसी को खरीदने में असुविधा ना हों
3=मासिक धर्म चक्र में अस्वच्छता के कारण होने वाले संक्रमण से 100%महिलाओं को सुरक्षित करना है
इसी तीन लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम काम शुरू कीए है
सबसे पहले महिला मित्र का चयन करते हैं उनका ID card बनाते हैं शुरू में उनको 600/रुपए में 10 x10 पैकेट पहली बार महिला मित्र के घर तक पहुंचाया जाता है उससे वह गांव में डेमो मीटिंग करके बेचना शुरू कर ती है जब ग्राहक मांग करते हैं तो महिला मित्र को 2500/में एक पेटी पैड दिया जाता है 10x60 पैकेट होता है उसको बेचने पर महिला मित्रों को 1400/लाभ मिलता है अब आगे महिला मित्र के परिश्रम करने पर निर्भर है कि वह कीतना पेटी पैड महिने में बेच रही है उसी अनुसार उसकी आमदनी होती हैं
दूसरा कमाने वाला रास्ता यह है कि पुरानी महिला मित्र किसी को भी 600/का पैड सेल करके नए गांव में महिला मित्र बनाती हैं तो पुरानी महिला मित्र को 50/का कमाई कम्पनी उसके बैंक खाते में जमा कर ती है और नई महिला मित्र एक पेटी पैड खरीदती हैं तो उस पर पुरानी महिला मित्र को 100/मिलता है इस तरह से टीम बनाके असीमित बिजनेस प्रोत्साहन राशि पा सकते है
इसमें 6 लेवल पर महिला मित्र काम करती हैं
1=गांव पंचायत लेवल पर
2=न्याय पंचायत लेवल पर
3=ब्लॉक लेवल पर
4=तहसील लेवल पर
5=जिला स्टाकिस्ट लेवल पर
6=राज्य कोआर्डिनेटर लेवल पर
इंसेंटिव बाटा जाता
50/
40/
30/
20/
15/
10/
ये 600/का satartup किट बेचने पर उपर सभी लोग कमाते हैं
दुबारा बिजनेस पेटी पैड बिकता है तो हर बार
1=100/
2=80/
3=60/
4=40/
5=40
6=40/
इस रेसिओ से इंसेंटिव 6 लेवल तक बाटा जाता है
ये सब कुछ आन लाइन है हर महिला मित्र अपना रिकार्ड साइड पर पर देख सकते हैं
आप कहीं भी महिला मित्र जोड़ सकते हैं पूरे भारत के सभी पोस्टल कोड पर हमांरी कम्पनी का फ्री सेवा उपलब्ध है
एक बार सेवा का अवसर प्रदान करें

Company Mission

Make the people more productive & financially strong by introducing Smart Concept for every Individuals.
0

Projects Done

0

Awards Win

For more information
you can contact us

Our Best Services

Make Better Career

We sincerely hope you make the most of the Income info Opportunity and we welcome your valuable, long-term participation.

We Built A Platform

Nairoshani.in is a best experienced people's community where they can build social platform and gives best opportunity this is best.

Support

You have read and understood that "Spamming" and or cross recruiting meaning contacting other participants that is good.

Privacy

When you join us it becomes on interest bearing asset that provides strong privacy protections funds transfer.

Our Vision

With our software you don't need any skills, just an idle connection and a computer and you are on your way to making.

Get Benefit

We live by this simple yet powerful philosophy and we invite you to embrace it in order to achieve all of your dreams.